4 बातें करियर में आगे बढ़ते रहने की

लाखों युवा अपने सपनों की नौकरी मिलने के बाद एक जगह अटक कर रह जाते हैं। कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें करियर में तरक्की करने के छोटे रास्ते की तलाश रहती है। पर विशेषज्ञों का कहना है कि इसका कोई शॉर्टकट नहीं होता है। ऐसी ही एक विशेषज्ञ हैं जेनी वुड, जिन्होने 2006 में गूगल जॉइन किया और अब गूगल के अमेरिका मीडिया ऑपरेशंस की निदेशक हैं और गूगल के ओन योर करियर प्रोग्राम की फाउंडर हैं। एक संस्थान में 16 साल में वुड ने कई लक्ष्यों को हासिल किया है।उन्होने करियर में आगे बढ़ने के इच्छुक लोगों के लिए कुछ समय पहले लिंक्डइन पर अपनी करियर यात्रा के 5 सबक साझा किए। जिससे पता चलता है कि किस तरह वर्क कम्यूनिकेशन भी आपके लिए सफलता की सीढ़ी बन सकता है।
संवाद में गति है बेहतर
जब बात कम्यूनिकेशन की आती है, तो स्वीकृति यानी एकनॉलेजमेंट महत्वपुर्ण होता है। कंपनियों में ईमेल, किसी बिजनेस के पत्राचार का अभिन्न अंग है। वुड के अनुसार उससे संबधित हर व्यक्ति के लिए ईमेल महत्वपूर्ण हैं। जिसका एक दिन के भीतर उत्तर देना चाहिए, ना कि सप्ताह लगा दें। वह लिखती हैं, महत्वपूर्ण संबंधित लोगों को ईमेल के लिए एक दिन के भीतर वापस लिखें, एक सप्ताह नहीं। लोग गति का जवाब देते हैं।
अपने 3 सुपरपावर को जानें
वुड अपने अंदर की किन्ही ंतीन सुपरपावर को पहचानने और नौकरी के दौरान इसे अमल में लाने की सलाह भी देती हैं। वुड के अनुसार, जब एक शख्स अपनी ताकत को अभिव्यक्ति देता है, तो दूसरा भी करेगा। क्या आपको ये पता हैं ? लब पता चल जाएं तो उन्हें लिखें। सुनिश्चित करें कि आपके पास हार्ड स्किल और सॉफट स्किल का तालमेल हो। उसे तब तक आजमाएं जब तक कि वह आपके मैनेजर, मेंटर या अन्य किसी तक उसकी झलक पहुंचा ना दें।
फिर भी सशक्त बनाता है
अमतौर से फिर भी या अभी तक जैसे शब्दों को हम कार्यस्थल पर अस्पष्टता के तौर पर देखते हैं। लेकिन वुड के शब्दों में, फिर भी शब्द का उपयोग करते हुए जब कोई व्यक्ति अपने बारे में या अपने सशक्त नजरिए को जाहिर करता है, तो वह अस्पष्टता ना होकर अपने सशक्त नजरिए को जाहिर करता है। यह संभावनाओं के प्रति उसकी सजगता को बताता है, जिनका वह उपयोग करने के लिए मानसिक रूप से तैयार दिखता है।
छोटी ईमेल है सही
वुड ने ईमेल की लंबाई को 60 प्रतिशत तक कम करने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि पांच बड़े पैरागा्रफ से तीन छोटे बिंदुओं में लिखी बातें बेहतर हैं। वह लिखती हैं, हमें बहुत ईमेल मिलते हैं। अपने कम्यूनिकेशन को चुस्त और संक्षिप्त लेखन के साथ सबसे जुदा बनाएं। वह कम्यूनिकेशन को सादा और सरल रखने के महत्व पर जोर देती हैं। शब्दजाल के कम उपयोग से अघिक प्रभाव पड़ेगा।
प्रस्तुति: रिया शर्मा
साभार: हिन्दुस्तान

Comments (0)

Please Login to post a comment
SiteLock
https://www.google.com/url?sa=i&url=https%3A%2F%2Fwww.ritiriwaz.com%2Fpopular-c-v-raman-quotes%2F&psig=AOvVaw0NVq7xxqoDZuJ6MBdGGxs4&ust=1677670082591000&source=images&cd=vfe&ved=0CA8QjRxqFwoTCJj4pp2OuP0CFQAAAAAdAAAAABAE