स्कूल चलें हम

कोविड- 19 के कारण बंद पड़े स्कूलों को आखिरकार खोलने का फैसला उत्तर प्रदेश सरकार ने किया है। कल, यानी 10 फरवरी से कक्षा छह से आठ तक और 1 मार्च से कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं का खोला जाना तया है। इससे स्कूल संचालकों में उत्साह की लहर स्वाभाविक है। बड़ी कक्षाओं के शुरू होने के समय से ही स्कूल प्रशासन जरूरी सावधानियां बरत रहा है। ऐसे में, उम्मीद यही है कि छोटे-छोटे बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी वह बखूबी उठा लेगा। फिर भी, सचेत और सावधानी रहना जरूरी है। छोटे-छोटे बच्चे इतने दिनों के बाद स्कूल आएंगे, तो उनमें काफी ज्यादा उत्साह होगा। फिर, उनसे मास्क का इस्तेमाल और शारीरिक दूरी का पालन कराना भी एक बड़ी चुनौती होगी। वैसे, स्कूलों के पूर्ण रूप से खुलने से कई अन्य काम-धंधों को भी गति मिलेगी, जिससे कई लोगों की आजीविका पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
मृदुल कुमार शर्मा, गाजियाबाद
साभार- हिन्दुस्तान

Comments (0)

Please Login to post a comment
SiteLock
https://www.google.com/url?sa=i&url=https%3A%2F%2Fwww.ritiriwaz.com%2Fpopular-c-v-raman-quotes%2F&psig=AOvVaw0NVq7xxqoDZuJ6MBdGGxs4&ust=1677670082591000&source=images&cd=vfe&ved=0CA8QjRxqFwoTCJj4pp2OuP0CFQAAAAAdAAAAABAE