दाखिले बंद हैं

गर्मियों की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने के बाद से ही बच्चों के एडमिशन की दिक्कत से ज्यादातर माता-पिता परेशान रहते हैं। खासतौर पर केंद्रीय विद्यालय में बच्चों का एडमिशन कराने के आकांक्षी अभिभावकों की लाइन काफी लंबी होती है। सभी लोग इसकी सिफारिश के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय में जुगाड़ की तलाश में रहते हैं। इसलिए इन दिनों मंत्रालय में ऐसे लोगों की आवाजाही जरूरत से ज्यादा रहती है। यह सिलसिला स्कूलों में दाखिला बंद होने तक चलता रहता है, लेकिन इस बार मंत्रलय ने ऐसी भीड़ के प्रवेश को रोकने के लिए नया तरीका अपनाया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रवेश द्वार पर ही बड़े-बड़े शब्दों में ‘केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन बंद हो गए’ का नोटिस टांग दिया गया है।


साभार जागरण

Comments (0)

Please Login to post a comment
SiteLock
https://www.google.com/url?sa=i&url=https%3A%2F%2Fwww.ritiriwaz.com%2Fpopular-c-v-raman-quotes%2F&psig=AOvVaw0NVq7xxqoDZuJ6MBdGGxs4&ust=1677670082591000&source=images&cd=vfe&ved=0CA8QjRxqFwoTCJj4pp2OuP0CFQAAAAAdAAAAABAE