केंद्र सरकार की डिजिटल लाॅकरयोजना यानि डिजिलाॅकर में कोई भी अपना एकाउंट बना कर अपने जरूरी दस्तावेजों की डिजिटल काॅपी सहेज कर रख सकता है। इसकी खासियत यह है कि आप अपने दस्तावेजों को कहीं से भी एक्सेस कर सकते है। इतना ही नहीं, अगर आपने डिजिलाॅकर पर रजिस्टर किया है और अपनी गाडी की आरसी और अपना ड्राइविंग लाइसंेस इसमंे रखा है, तो इसकी हार्ड काॅपी लेकर चलने की जरूरत नहीं पडेगी यानि अगर ट्रैफिक पुलिस आरसी या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के लिए कहती है, तो यह डिजिटल काॅपी मान्य होगी। डिजिलाॅकर में रजिस्टर करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। इस सुविधा को हासिल करने के लिए साइट डिजिटल लाॅकर डाॅट गर्वनमेंट डाॅट इन पर अपना एकाउंट बनाना होगा। कैसे करें साइनअप डिजिलाॅकर में अपने दस्तावेजों को रखने के लिए साइनअप करना होगा। साइनअप करने के लिए आधार नंबर और उस से जुडे मोबाइल नंबर की जरूरत पडेगी। वनटाइम पासवर्ड (ओटीपी) के जरीए आप डिजिटल लाॅकर को ओपन कर सकते है, लेकिन इसके बाद आपको ओटीपी की जरूरत नहीं पडेगी। आप खुद का पासवर्ड बना सकते है या फिर गूगल और फेेसबुक के जरीए भी लाॅगइन कर सकते हैः 1. सबसे पहले अपने एंड्राॅयड स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डिजिलाॅकर ऐप डाउनलोड कर लें। इसे डाउनलोड करने के लिए एंड्राॅयड 4.0 या फिर उससे ऊपर के वर्जन की जरूर होगी। 2. इंस्टाॅलेशन पूरा होने के बाद स्क्रीन ओपन होगी और वहां आपको साइनइन या साइनअप के आॅप्शन मिलेंगे। अगर आपने पहले एकाउंट बना लिया है, तो साइनइन या लाॅगइन कर सकते हैं। अगर पहली बार इसका अपयोग कर रहें हैं, तो साइनअप पर क्लिक करें। 3. अगर आप आधार नंबर के साथ साइनइन करते है, तो फिंगर प्रिंट और ओटीपी का आॅप्शन आएगा। 4. साइनअप करने के बाद आपके मोबाइल पर वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालकर आप वेरिफिकेशन पुरा करने के बाद फिर वहां यूजर नेम और पासवर्ड डालकर ऐप को एक्सेस कर सकते है। वैसे यहां आपको अपना प्रोफाइल बनाने की कोई जरूरत नही है, क्योंकि प्रोफाइल से जुडी जानकारियां यहां आधार कार्ड से सिंक हो जाएंगी। कैसे करें अपलोड डिजिलाॅकर में किजन दस्तावेजों को अपलोड करने जा रहें है, उसके डाॅक्यूमेंट टाइप को देख लें। यहां पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगें, जैसे- एसएससी सर्टिफिकेट्स, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि। यहां पर आप कुछ खास फाॅर्मेट में ही फाइल्स को अपलोड कर पाएंगे, जैसे- जेपीईजी, पीडीएफ, पीएनजी, आदि। साथ ही इस बात का ध्यान भी रखें कि फाइल का साइज 10 एमबी से ज्यादा ना हो। डिजिलॅाकर एकाउंट में यूजर 1 जीबी तक डाटा फ्री में स्टोर रख सकते है। क्या है उपयोगिता डिजिलाॅकर की खासियत है कि आप हार्ड काॅपी लेकर चलने के झंझट से बच जाएंगे। मान लीजिए पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना है और आपके बर्थ और एजुकेशन सर्टिफिकेट आॅन लाइन है, तो पासपोर्ट आॅफिस आपके आधार नंबर और डिजिलाॅकर की डिटेल का इस्तेमाल कर सकता है। इसी तरह आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी डिजिलाॅकर के जरीए देखा जा सकेगा। यहां पर आप ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पाॅल्यूशन सर्टिफिकेट, वोटर आई कार्ड, इनकम टैक्स रिर्टन, प्राॅपर्टी टैक्स की रशीद, स्कूल-काॅलेज की मार्कशीट, मकान जमीन की रजिस्ट्री, अहम निजी-सरकारी दस्तावेज आदि रख सकते है। जाली ऐप से रहें सावधान गूगल प्ले स्टोर पर असली डिजिलाॅकर ऐप के अलावा, कई जाली डिजिलाॅक ऐप्स भी मौजूद है, जो अपने असली होने का दावा करते है, इसलिए जब आप डिजिलाॅकर ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं, तो असली डिजिलाॅकर को ही डाउनलोड करें, अन्यथा पर्सनल इंफाॅमेंशन चोरी हो सकता है। हलांकि जाली ऐप भी दिखने में असली लगता है, क्योंकि यहां पर भी पीएम मोदी और भारतीय प्रतीकों का इस्तेमाल किया गया है। असली ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके डेवलपर के बारे में जरूर देख लें। जो असली हैं, उसे एमईआईटीवाई, भारत सरकार द्वार तैयार किया गया है। असली वाली ऐप को पांच लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका हैं।
अमित निधि साभार
-दैनिक जागरण
Comments (0)