शिक्षा की गुणवत्ता में हो सुधार

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकारों को प्रयास करने की जरूरत है! विधालयों में शिक्षकों की संख्या पर गौर करें या फिर बुनियादी सुविधाएं देखे, हर स्थिति में यह समस्याएं शिक्षा को गुणवत्ता पर हावी नजर आ रही है। कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों को कई विषयों की तैयारी खुद ही करनी पड़ती है। ऐसे में कई बार वो परीक्षा के लिए उस विषय में तैयारी नहीं कर पाते। सरकारों को कम जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों, यह प्रयास करने चाहिए। तभी जाकार छात्र न सिर्फ बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे, बल्कि अपना भविष्य भी संवार पाएंगे। बिना शिक्षा के युवाओं के बेहतर शिक्षा न मिले तो सारा सिस्टम किस काम का। यह तो सभी जानते हैं कि शिक्षा के नाम पर करोंड़ों रुपये खर्च किए जाते है। लेकिन क्या उसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।


दिशा, हरिद्वार
साभार जागरण

Comments (0)

Please Login to post a comment
SiteLock
https://www.google.com/url?sa=i&url=https%3A%2F%2Fwww.ritiriwaz.com%2Fpopular-c-v-raman-quotes%2F&psig=AOvVaw0NVq7xxqoDZuJ6MBdGGxs4&ust=1677670082591000&source=images&cd=vfe&ved=0CA8QjRxqFwoTCJj4pp2OuP0CFQAAAAAdAAAAABAE