परेशान होते छात्र

दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक कई दिनों से अपनी कई मांगों के कारण प्रदर्शन कर रहे हैं। जो देखा जाए, तो ठीक भी हो सकता है, लेकिन इनकी मांगों के कारण कॉलेज में कक्षाएं नहीं चल पा रही हैं। लगभग दो महीने में 20 दिन हड़ताल हो चुकी है, जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई में बाधा पहुंच रही है। कुछ दिनों बाद परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी, जिसमें छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


 


राहुल वर्मा, सत्यवती कॉलेज


साभार हिन्दुस्तान

Comments (0)

Please Login to post a comment
SiteLock
https://www.google.com/url?sa=i&url=https%3A%2F%2Fwww.ritiriwaz.com%2Fpopular-c-v-raman-quotes%2F&psig=AOvVaw0NVq7xxqoDZuJ6MBdGGxs4&ust=1677670082591000&source=images&cd=vfe&ved=0CA8QjRxqFwoTCJj4pp2OuP0CFQAAAAAdAAAAABAE