युवाओं को गुणवत्तापरक शिक्षा की दरकार

देश में आज युवाओं के सामने बड़ा सवाल रोजगार का है। या ये कह सकते हैं कि यह देश के आंतरिक मामलों में सबसे बड़ी समस्या और विषयों में से एक है। राजनीति के गलियारों में युवाओं को लुभाने के लिए रोजगार की रबड़ियां बांटने की घोषणाएं भी बहुत होंगी। लेकिन सवाल यह है कि इतनी घोषणाओं के बावजूद रोजगार का अनुपात आज भी अपेक्षाकृत कम क्यों है। ऐसा नहीं कि हमारे युवा पढ़े लिखे नहीं, लेकिन बावजूद इसके रोजगार के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। डिग्री लेकर काॅलेज से तो जैसे-तैसे युवा निकल आते है। लेकिन अच्छी कंपनियों में साक्षात्कार के समय हजारें की भीड़ से सामान्य ज्ञान और कुशलता के आधार पर गिने चुने भी भीतर हो पाते है। युवाओं का ज्ञान का स्तर इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हुआ। जिसमें रेडियों एंकर द्वारा मजाक में पुछे गए प्रश्न यूपी और राजस्थान के नए राष्ट्रपति कौन होंगे पर मूर्ख युवा बढ़-चढ़कर अपनी राय देते दिख रहे थे।


आशीष लखेड़ा, ढालवाला (ऋषिकेश)


साभार जागरण

Comments (0)

Please Login to post a comment
SiteLock
https://www.google.com/url?sa=i&url=https%3A%2F%2Fwww.ritiriwaz.com%2Fpopular-c-v-raman-quotes%2F&psig=AOvVaw0NVq7xxqoDZuJ6MBdGGxs4&ust=1677670082591000&source=images&cd=vfe&ved=0CA8QjRxqFwoTCJj4pp2OuP0CFQAAAAAdAAAAABAE