शिक्षा की स्थिति

उत्तराखंड में हाल ही में आए परीक्षा परिणामों ने काफी कुछ संकेत दिए हैं। आज पब्लिक स्कूलों और सरकारी स्कूलों के बीच जिस तरह की प्रतिस्प्र्धा है वह देखने लायक है। लेकिन जहां पब्लिक स्कूल तमाम सुविधा संपन्न हैं। वहीं सरकारी स्कूलों की क्या स्थिति है यह हर कोई जानता है। ऐसे में सरकारी स्कूल कहां इन पब्लिक स्कूलों के सामने टिक पाएंगे। सरकारी स्कूलों की व्यवस्था पर किसी भी सरकार ने कभी गंभीरता से ध्यान दिया ही नहीं। जिसका नतीजा आज यह हुआ कि यह स्कूल दिन प्रतिदिन गिरते ही जा रहे हैं। आज स्थिति यह है कि कई सरकारी स्कूल बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं। पिछले कुछ समय से बोर्ड के परीक्षा परिणाम में कुछ छात्र-छात्रएं बेहतर कर रहे हैं, लेकिन उसमें भी अधिकांश विद्या मंदिर या पब्लिक स्कूलों के ही रहे हैं।
पवन कुमार, टिहरी
साभार जागरण

Comments (0)

Please Login to post a comment
SiteLock
https://www.google.com/url?sa=i&url=https%3A%2F%2Fwww.ritiriwaz.com%2Fpopular-c-v-raman-quotes%2F&psig=AOvVaw0NVq7xxqoDZuJ6MBdGGxs4&ust=1677670082591000&source=images&cd=vfe&ved=0CA8QjRxqFwoTCJj4pp2OuP0CFQAAAAAdAAAAABAE