सीबीएसई देहरादून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी बने रनवीर सिंह

सीबीएसई देहरादून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी बने रनवीर सिंह


देहरादून। सीबीएसई के देहरादून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी के पद पर रनबीर सिंह की नियुक्ति की गई है। पूर्व में इस पद पर मनोज श्रीवास्तव थे जिन्हें अब संयुक्त सचिव पद का दायित्व दिया गया है।
सीबीएसई के देहरादून कार्यालय की स्थापना तीन वर्ष पूर्व की गई थी। पहले रीजनल आफिसर के तौर पर मनोज श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हाल ही में उनका प्रमोशन संयुक्त सचिव पद हो गया। उन्होंने मंगलवार को दून से विदाई ले ली। अब वह दिल्ली में कार्यभार संभालेंगे। क्षेत्रीय अधिकारी पद पर रनबीर सिंह की नियुक्ति की गई है। अपना पदभार संभालने के बाद रनवीर सिंह ने कहा कि सभी स्कूलों और छात्रों की समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता है। इसके अलावा सीबीएसई के स्थायी कार्यालय के लिए जमीन लेने का प्रयास करेंगे।

Advertisements