सीबीएसई ने रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फीस बढ़ाई

सीबीएसई ने रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फीस बढ़ाई


निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ प़ड़ने वाला है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नए सत्र से कक्षा 9 से 12 तक की फीस बढ़ा दी है। कक्षा 9 और 11 में होने वाले रजिस्ट्रेशन फीस के अलावा एग्जाम फीस में भी बढ़ोत्तरी की गई है। एग्जाम की प्रति विषय फीस 120 से बढ़ाकर 150 रूपए की गई है। इस वजह से परीक्षार्थियों को फीस में 150 से 200 रूपए का इजाफा हुआ है। नए आदेश के तहत अब 9 और 11वीं के छात्रों से रजिस्ट्रेशन फीस 100 रूपए की जगह 150 रूपए ली जाएगी। बोर्ड मुख्यालय की ओर से सभी निजी स्कूलों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के मुताबिक 12वीं की बोर्ड परीक्षा फीस में भी बढ़ोतरी हुई हैं। 12वीं की बोर्ड एग्जाम फीस प्रति विषय 120 रूपए के स्थान पर 150 रूपए जमा करनी है। जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों को प्रयोगात्मक परीक्षा की फीस दोगुनी अदा करनी होगी। बोर्ड ने प्रयोगात्मक परीक्षा फीस 40 रूपए से बढ़ाकर 80 रूपए कर दी है। साइंस के 12 वीं के बोर्ड परीक्षार्थी को करीब 1050 रूपए एग्जाम फीस जमा करनी पड़ेगी।

Advertisements