उत्तराखण्ड के युवाओं की सिविल सेवा में धमक

उत्तराखण्ड के युवाओं ने एक बार अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए सिविल सेवा में बाजी मारी है। गढ़वाल के बांगड़ी गांव की मुद्रा गैरोला ने दूसरी बार 53वीं रैंक हासिल की है। जबकि देहरादून के मुकुल ने चौथी बार यूपीएससी की परीक्षा पास की है। बागेश्वर में खडेरिया गांव की कल्पना ने दूसरे प्रयास में 102वीं रैंक और रूद्राप्रयाग के स्वीली गांव की कंचन, रूद्रापुर की गरिमा काशीपुर की कृति ने भी यूपीएससी परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।

Advertisements