सीएम के आश्वासन पर प्राथमिक शिक्षक संघ की हड़ताल खत्म
देहरादून। 17 सूत्री मांगों को लेकर आन्दोलन पर अड़े प्राथमिक शिक्ष संघ से जुड़े 27 हजार से अधिक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री द्वारा ठोस आश्वासन के बाद अपनी हड़ताल स्थगित कर दी है। आगे की रणनीति तय करने के लिए संघ बैठक बुधवार को होगी।
लंबित मांगों पर अमल न होने से नाराज प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े हजारों टीचर मंगलवार को प्रदेश भर से परेड ग्राउंड पहुंचे लेकिन इससे पहले की टीचर सचिवालय कूच करते मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड में टीचरों के बीच आकर उनकी मांगों पर अमल का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार टीचरों का अहित नहीं होने देगी। पेंशन प्रकरण के मामले में वे कोर्ट नहीं जाएगी। कोर्ट में दाखिल याचिका वापस ली जाएगी। वहीं टीचरों के 4000 पदों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। अन्य मांगों का भी शीघ्र समाधान निकाला जाएगा। सीएम के आश्वासन के बाद शिक्षक संघ ने आन्दोलन स्थगित कर दिया।