हर जिले से चुनने होंगं तीन सर्वश्रेष्ठ शिक्षक
शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2023 के लिए शिक्षकों के चयन प्रक्रिया शुरू हो गई। लगातार तीन साल से बेहतर प्रदर्शन और शिक्षा में नए प्रयोग करने वाले शिक्षकों को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने जिला, मंडल और राज्य स्तर पर चयन की प्रक्रिया की गाइड जाइन जारी कर दी। सभी चयन समितियों को चयन के लिए सख्त मानक दिए गए हैं। हर जिले को माध्यमिक, बेसिक, सं...
सुशांत हाईस्कूल, तनु चौहान इंटर की टॉपर
उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षाओं में बेटियों ने एक बार फिर से लोहा मनवाया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत लड़कोें से तीन से आठ प्रतिशत अधिक रहा। हाईस्कूल में टिहरी के बीएचएसवीएम, कंडीसौड़, छाम के छात्र सुशांत चंद्रवंशी ने टॉप किया। इंटरमीडिएट में यूएसनगर की तनु चौहान ने टॉप किया है। तनु चौहान जसपुर के आरएलएस एसवीएमआईसी की छात्रा हैं। शिक...
उत्तराखण्ड के युवाओं की सिविल सेवा में धमक
उत्तराखण्ड के युवाओं ने एक बार अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए सिविल सेवा में बाजी मारी है। गढ़वाल के बांगड़ी गांव की मुद्रा गैरोला ने दूसरी बार 53वीं रैंक हासिल की है। जबकि देहरादून के मुकुल ने चौथी बार यूपीएससी की परीक्षा पास की है। बागेश्वर में खडेरिया गांव की कल्पना ने दूसरे प्रयास में 102वीं रैंक और रूद्राप्रयाग के स्वीली गांव की कंचन, रूद्रापुर की गरिमा काशीपुर की कृति ने भी यू...
उत्तराखण्ड बोर्ड: मई के अंतिम हफते में आ सकता है रिजल्
उत्तराखण्ड शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इटंरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। परिणाम मई के अंतिम हफते तक जारी हो सकता है। बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने सोमवार को बताया कि इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में करीब ढ़़ाई लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से छह अप्रैल तक चलीं। इसके बाद कॉपियों का मूल्...
स्कूलों में भी बनाए जाएंगे छात्रों के जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र
राज्य के स्कूलों के 11 और 12वीं कक्षा के छात्रों को अपने जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए दफतरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। अधिकारी खुद स्कूल आकर उनके प्रमाणपत्र तैयार कर सौंपेंगे। सीएम पुष्कर धामी के निर्देश पर प्रदेश में अपणो स्कूल-अपणू प्रमाण योजना लागू कर दी गई। सोमवार को सचिव-कार्मिक शैलेश बगौली ने सभी डीएम को इसके आदेश जारी कर दिए। यह व्यवस्था प्रदेश के सभी स्क...
अगले साल से दो भाषाओं में प्रकाशित होंगी किताबें
उत्तराखण्ड में सरकारी स्कूलों की कक्षा छह से 12वीं के तीन विषयों की किताबें अगले साल से हिंदी के साथ ही अंग्रेजी में भी प्रकाशित होंगी। इससे बच्चों की विषय पर पकड़ मजबूत होने के साथ ही भाषा की समझ भी बढ़ेगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके निर्देश दिए हैं। डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने शनिवार को शिक्षा विभाग की ओर से निपुण भारत मिशन पर आयोजित कार्यशाला के दौरान यह जानकारी दी। उन्होेने क...
आठ हजार अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति अटकी
केंद्र सरकार से अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को मिलने वाली प्री और पोस्ट मैट्रिक के साथ ही तकनीकी और व्यवसायिक कोर्स करने वाले छात्रों को मिलने वाली मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति अटक गई है। इससे करीब आठ हजार छात्र प्रभावित हुए हैं। केंद्र सरकार मुसलिम, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदाय के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मेरिट कम मींस छ...
ब्लॉक के टॉपर को मिलेगी स्कॉलरशिप
सीएम छात्रवृत्ति योजना में चयन के लिए कक्षा छह से आटवीं तक के छात्रों के लिए 60 प्रतिशत अंको की बाध्यता नहीं होगी। चयन परीक्षा जरूर राज्य स्तर पर होगी, पर चयन को मेरिट लिस्ट ब्लॉक स्तर पर तैयार की जाएगी। मेरिट के आधार पर ही हर ब्लॉक से 10 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का चयन होगा। भले ही उनके नंबर 60 फीसदी से ज्यादा हो या फिर कम। डीजी - शिक्षा बंशीधर तिवारी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि चयन ...
मासिक परीक्षा अब 22 और 23 को
सरकारी स्कूलों में 19 और 20 मई को प्रस्तावित मासिक परीक्षाओं की तारीख बदल गई है। अब यह परीक्षाएं 22-23 मई को होगी। अपर निदेशक-महानिदेशालय आरके उनियाल ने सोमवार को संसोधित कार्यक्रम जारी किया। उनका कहना है कि 20 मई को प्रदेश में डीएलएड प्रवेश परीक्षा होनी हैं। इसके चलते मासिक परीक्षा का कार्यक्रम संसोधित किया गया है। ...
श्रीदेव सुमन विवि से जुड़ेे कॉलेजों में समर्थ पोर्टल से होंगे दाखिले
श्रीदेव सुमन विवि में कालेज अपनी मनमर्जी से छात्रों के दाखिले नहीं कर पाएंगें। दाखिले केवल समर्थ पोर्टल से होंगे। विवि से जुड़े कालेजों में एडमिशन फर्जीवाड़ा सामने आया था। ऐसे कालेजों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी। अभी मक श्रीदेव सुमन विवि में एडमिशन के लिए कोई ऐसी व्यवस्था नहीं थी, जिस पर सीधे विवि की निगरानी हो। कॉलेज अपने हिसाब से छात्रों को एडमिशन देते आए हैं।आ...
मासिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित
शिक्षा विभाग ने मासिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके आदेश जेडी-महानिदेशालय डॉ. एसबी जोषी ने जारी किए। अप्रैल की छुटी मासिक परीक्षा 19-20 मई को होगी। ये परीक्षा अप्रैल-मई के पाठ्यक्रम के अनुसार होगी। हर माह हर ब्लॉक से तीन बेसिक, एक जूनियर, एक हाईस्कूल और दो इंटर कॉलेज का चयन किया जाएगा। इन की मासिक परीक्षा एससीईआरटी व डायट की निगरानी में होगी बाकी को तय मानक के अनुसार परीक्ष...
सरकार का निजी स्कूलों में सीधा दखल होगा
राज्य के छह हजार से ज्यादा प्राइवेट और अन्य स्कूलों में अब सरकार का सीधा दखल रहेगा। आईसीएसई, सीबीएसई और भारत शिक्षा बोर्ड से मान्यताप्राप्त सभी स्कूलों की प्रबंधन समिति में शिक्षा निदेशक के प्रतिनिधि के रूप में एक-एक सरकारी सदस्य की नियुक्ति की जाएगी। यह सरकारी सदस्य स्कूल के पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित सरकारी सदस्य स्कूल के पांच किलोमीटर के दायरे में स्थित सरकारी स्...
विशेष शिक्षक भर्ती में टीईटी से छूट मिलेगी
प्रदेश में विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए की जा रही शिक्षकों की भर्ती में स्पेशल बीएड वाले बेरोजगारों को टीईटी की शर्त से छूट मिल सकती है। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। इसमें स्पेशल बीएड वालों को वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की रियायत देने की सिफारिश की गई। ...
एमबीबीएस छात्रों को 4 से ज्यादा मौके नहीं
एमबीबीएस छात्रों को पहला साल पास करने के लिए चार से ज्यादा अवसर नहीं मिलेगें। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एनएमसी के नए निर्देशों के बाद यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। दून मेडिकल कॉलेज की एकेडमिक काउंसिल में इस पर मुहर लगाई गई। एचएनबी मेडिकल विवि को इस बाबत पत्र भेजा गया। अभी तक एमबीबीएस छात्र कितनी बार भी परीक्षाएं दे सकता था। अब चार से ज्यादा बार फेल होने पर डिबार किया जाएगा। प...
दूूसरी कक्षा तक दो और पांच तक तीन विषयों की पढ़ाई
इस शैक्षिक सत्र में बेसिक स्तर के छात्रों को अतिरिक्त पढ़ाई के बोझ से राहत मिल सकती है। बस्ते के बढ़ते बोझ और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के लर्न विन फन फामूर्ले की वजह से इसकी उम्मीद बंधी है। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत इसे लेकर जल्द सरकारी और निजी बोर्ड के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इसमें सभीबोर्ड के साथ पढ़ाई के बोझ को कम करने पर सहमति बनाई जाएगी। हालांकि राज्य में वर्ष 2019 में बेसि...
महंगी किताबें खरीदवाने वाले स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई
प्राइवेट स्कूलों में महंगी किताबों के खेल पर शिक्षा विभाग की नींद आखिरकार टूट गई। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के महंगी किताब अभियान का संज्ञान लेते हुए डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी ने प्रदेष के सभी शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देष जारी किए। एनसीईआरटी और सहायक पुस्तक को लेकर सरकार और हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीजी के अ...